मुंबई:महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर माहौल गरम है. राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच अजित पवार गुट और शिवसेना ठाकरे गुट के विधायकों ने आज मंत्रालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया और मंत्रालय के गेट पर ताला जड़ दिया. इससे पहले मंगलवार को कुछ मराठा विधायकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया था. हालांकि मंत्रालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने विधायकों द्वारा लगाया गया ताला खुलवाया. इसबीच माहौल को देखते हुए मंत्रालय की ओर जाने वाले सभी गेट को बंद कर दिया गया था.
प्रदर्शनकारी विधायकों को हिरासत में लेने के बाद सभी को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.इस आंदोलन में विधायक नीलेश लंका, चेतन तुपे, अमोल मिटकारी शामिल हुए. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही उन्होंने सरकार से विशेष बैठक बुलाने की मांग की. दूसरी तरफ इन विधायकों ने कहा है कि जब तक मराठा आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक मंत्रालय को काम नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही ये विधायक मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मंत्रालय के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठे हैं.