दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maratha Organization Calls For Bandh: मराठा संगठन ने 11 सितंबर को ठाणे शहर में बंद का आह्नन किया - Maratha organization calls for bandh

महाराष्ट्र के जालना जिले में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में 11 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है (Maratha Organization Calls For Bandh).

Jalna lathicharge (file photo)
जालना लाठीचार्ज (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 3:01 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर जालना जिले में पुलिस के हालिया लाठीचार्ज के विरोध में एक मराठा संगठन ने 11 सितंबर को यहां बंद का आह्वान किया है.

संभाजी ब्रिगेड समर्थित सकल मराठा मोर्चा की ओर से आहूत बंद को राज्य में विपक्षी दलों के स्थानीय नेताओं ने समर्थन दे दिया है. यहां शनिवार को विपक्षी दलों की हुई बैठक में, स्थानीय नेताओं ने बंद को अपने समर्थन का ऐलान किया और ठाणे के लोगों से इसमें हिस्सा लेने की अपील की.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की नगर इकाई के प्रमुख सुहास देसाई, शिवसेना (यूबीटी) के नगर अध्यक्ष प्रदीप शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता रवींद्र मोरे, अविनाश जाधव, मराठा क्रांति मोर्चा के नगर प्रमुख रमेश अम्ब्रे और कांग्रेस की नगर ईकाई के अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने बैठक में हिस्सा लिया.

इस महीने की शुरुआत में, मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन ने जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में हिंसक रूप ले लिया था. इस वजह से दर्जनों पुलिस कर्मी समेत कई लोग जख्मी हो गए थे.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले छोड़े थे. आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे एक व्यक्ति को भीड़ ने अधिकारियों को कथित रूप से अस्पताल नहीं ले जाने दिया था.

ये भी पढ़ें-

Sharad Pawar on Marathas Protest : OBC आरक्षण को छुए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण दे सरकार : शरद पवार

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details