सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 8 लाख का इनामी नक्सली और नक्सलियों के कंपनी नंबर 3 का पूर्व सदस्य कवासी पाले और 5 लाख का इनामी नक्सली पदाम सोमा भी शामिल हैं. नक्सलियों के सरेंडर के दौरान सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन, 226 बटालियन के उप कमांडेंट संदीप बिजानिया, एएसपी किरण चौहान के साथ दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. नक्सलियों ने शुक्रवार को सरेंडर किया.
सुकमा ASP किरण चौहान ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन की नीतियों और सुरक्षा बलों के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें नक्सली पदाम देवा, जैमेर नीलम कवासी, सोढ़ी बुधरी, पोड़ियम सुक्का और पोड़ियम पोज्जा शामिल हैं. इसके अलावा माड़वी आयता, हेमला मासा, माड़वी हिड़मा, वेको पोज्जा, कवासी मोटू, कवासी सोमडु, मड़कम सुकडा, मड़कम हड़मा भी शामिल हैं. एक नक्सली माड़वी हिड़मा ने भरमार बंदूक के साथ सरेंडर किया है.''