दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maoists surrender: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, हिड़मा समेत 16 नक्सलियों का सरेंडर - छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर हैं. अमित शाह के बस्तर दौरे की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ही नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है. सुकमा में लाखों रुपयों के इनामी समेत 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. amit shah bastar tour

Maoists surrender
नक्सलियों का सरेंडर

By

Published : Mar 24, 2023, 5:55 PM IST

नक्सलियों का सरेंडर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 8 लाख का इनामी नक्सली और नक्सलियों के कंपनी नंबर 3 का पूर्व सदस्य कवासी पाले और 5 लाख का इनामी नक्सली पदाम सोमा भी शामिल हैं. नक्सलियों के सरेंडर के दौरान सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन, 226 बटालियन के उप कमांडेंट संदीप बिजानिया, एएसपी किरण चौहान के साथ दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. नक्सलियों ने शुक्रवार को सरेंडर किया.

सुकमा ASP किरण चौहान ने बताया कि '' छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन की नीतियों और सुरक्षा बलों के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें नक्सली पदाम देवा, जैमेर नीलम कवासी, सोढ़ी बुधरी, पोड़ियम सुक्का और पोड़ियम पोज्जा शामिल हैं. इसके अलावा माड़वी आयता, हेमला मासा, माड़वी हिड़मा, वेको पोज्जा, कवासी मोटू, कवासी सोमडु, मड़कम सुकडा, मड़कम हड़मा भी शामिल हैं. एक नक्सली माड़वी हिड़मा ने भरमार बंदूक के साथ सरेंडर किया है.''


ये भी पढ़ें:Amit Shah Bastar Visit अमित शाह का बस्तर दौरा आज, नक्सलवाद पर कितनी लगेगी लगाम ?

16 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को छोड़कर सरेंडर किया है. कोबरा बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर डीएन यादव ने बताया कि ''नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के भटके युवाओं का सरकार और सुरक्षा बल पर विश्वास बढ़ रहा है. सीआरपीएफ और जिला बल के जवान नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं. इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे.''

पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ: सरेंडर नक्सलियों में 4 नक्सली तोंगपाल के निवासी हैं. 6 नक्सली चिंतागुफा के रहने वाले हैं. वहीं इनाम नक्सली दोरनापाल और पोलमपल्ली के रहने वाले हैं. सुकमा पुलिस ने सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत भी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को फायदा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details