नारायणपुर : ओरछा में एक बार फिर नक्सली वारदात देखने को मिली है. नक्सलियों ने बेचा गांव में तालाब निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया.इस आगजनी में पोकलेन मशीन और ट्रक को नुकसान पहुंचा है.आगजनी के कारण ट्रक और पोकलेन मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है.नक्सलियों ने आगजनी के बाद गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाए. नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि, गांव के कुछ लोगों ने गरीबों की जमीन छीनकर उसमें खेती की है.इसलिए वो विरोध में आगजनी कर रहे हैं. नक्सलियों ने इस बात का खुलासा एक लेटर में किया है. जो मौके से मिला है.
नक्सलियों ने दी धमकी :नक्सली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से मिला खत नक्सलियों के कुतुल एरिया जनताना सरकार का का है. जिसमें लिखा है कि ग्राम बेचा के निवासी जमीदार कोर्राम रिटायर हेडमास्टर हैं.अपने ही गरीब तबके के आदिवासी जनता के जमीन को जबरन कब्जा करना और जंगल को काटकर खेती करना उसका काम है. इसको 2015 में जन अदालत में सुधरने का दूसरा मौका दिया गया. लेकिन वो अभी भी बहुत से लोगों की जमीन पर कब्जा कर खुद उसमें खेती कर रहा है.