बीजापुर में युवक का अपहरण कर हत्या बीजापुर:बीजापुर में नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी. युवक का नाम अवलम हड़मा है. तर्रेम थानाक्षेत्र के तुर्रेपारा में युवक ग्रामीणों के साथ घर के लिए लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान नक्सलियों ने युवक को कैद कर लिया. बीती रात धारदार हथियार से नक्सलियों ने हमलाकर युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया.
एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सोमवार को 28 साल के युवक का अपहरण कर धारदार हथियार से हत्या करने की घटना सामने आई है. युवक की हत्या कर नक्सली शव को गांव के पास छोड़ कर चले गए. मामले में तर्रेम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Sukma Naxal News दंतेवाड़ा हमले के बाद सुकमा में नक्सलियों का आतंक
सुकमा में दो ट्रकों को फूंका: सोमवार को ही नक्सलियों ने सुकमा में भी आतंक मचाया. फूलपगड़ी पुलिस स्टेशन के इट्टापारा इलाके में नक्सलियों ने दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. दोनों ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. आगजनी की सूचना के बाद मौके पर डीआरजी जवानों को तैनात किया गया है.
पिछले तीन महीने से छत्तीसगढ़ में नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. कभी आगजनी कर तो कभी रोड काटकर नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा IED अटैक किया, जिसमें 10 डीआरजी जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई. इससे पहले भी नक्सली लोगों में दहशत फैलाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने किसी ना किसी घटना को अंजाम देने में लगे हैं.
Chhattisgarh Naxal Attack: गर्मियों में इसलिए बढ़ जाते हैं नक्सलियों के हमले !
दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद: 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हो गए. 1 सिविलियन की भी मौत हुई. नक्सलियों ने 2 महीने पहले दंतेवाड़ा अरनपुर सड़क पर सुरंग बनाकर IED प्लांट किया था. नक्सलियों ने 'फॉक्सहोल मैकेनिज्म' का इस्तेमाल कर IED लगाया गया था. जो सर्चिंग करने के बाद भी पता नहीं चल पाया. दंतेवाड़ा हमले में 2 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. 14 नक्सलियों पर FIR दर्ज की गई है. घटना का मास्टर माइंड जगदीश बताया जा रहा है.
दंतेवाड़ा नक्सली हमला, ब्लास्ट में इस्तेमाल आईईडी दो महीने पहले की गई थी प्लांट: बस्तर आईजी सुंदरराज पी