दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माओवादियों का दुस्साहस, चुनाव के खिलाफ लगाए पोस्टर - केरल के कोझिकोड

केरल के कोझिकोड स्थित थिरुवमबाड़ी मुथप्पन नदी क्षेत्र में आज सुबह माओवादी पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टर में लेफ्ट-राइट-भाजपा तीनों मोर्चों की कड़ी आलोचना की गई है.

पोस्टर
पोस्टर

By

Published : Apr 1, 2021, 4:34 PM IST

तिरुवनन्तपुरम :केरल के कोझिकोड स्थित थिरुवमबाड़ी मुथप्पन नदी क्षेत्र में आज सुबह माओवादी पोस्टर दिखाई दिए. भाकपा (माओवादी) नादुकानी एरिया कमेटी के नाम से लगाए इन पोस्टर में तीनों मोर्चों की कठोर भाषा में आलोचना की गई है.

पोस्टर में कहा गया है कि लेफ्ट-राइट-भाजपा गठबंधन की डेवलपमेंट नीति, जिसमें कहा गया कि वह किसानों की रक्षा करेगी, किसानों को परेशान करने की प्रथा को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करेगी, यह केवल साम्राज्यवाद को बढ़ावा देगी और कुछ नहीं.लिबरेशन का रास्ता कोई चुनाव नहीं बल्कि लोगों की लड़ाई है. खुद को कॉर्पोरेट और ब्राह्मणवादी हिंदू फासीवाद से लड़ने के लिए तैयार करो.

पढ़ें - छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बम का पता लगाया, नक्सली हमला टला

पोस्टर में लिखा है कि एक धर्मनिरपेक्ष, जातिविहीन और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details