हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने गुरुवार को दावा किया है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी (banned CPI (Maoist) के एक नेता ने कथित तौर पर कुछ महिला कार्यकर्ताओं (women cadre) का यौन उत्पीड़न किया. पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने वाली कुछ महिलाओं ने भाकपा (माओवादी) पार्टी नेतृत्व आजाद के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें की हैं.
भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि आजाद द्वारा बुटालंका और येरापल्ली इलाकों के जंगल में एक महिला माओवादी के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया गया था जब वह स्नान करने गई थी. उन्होंने दावा किया कि पीड़िता ने इस घटना की शिकायत माओवादी पार्टी नेतृत्व से की लेकिन उन्होंने आजाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाद से ही पीडित महिला माओवादी गंभीर अवसाद में चली गई.