दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gariyaband News : 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, करलाझर में हुई मुठभेड़ - पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के करलाझर गांव में आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास पुलिस नक्सल मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली का नाम नंदलाल है. जो उदंती एलओएस का डिप्टी कमांडर था. एक 303 बोर राइफल भी जब्त की गई है.

maoist killed in Police Naxalite encounter
गरियाबंद में मुठभेड़

By

Published : May 2, 2023, 2:29 PM IST

गरियाबंद:जिले में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.जिसमें हार्डकोर नक्सली नंदलाल मारा गया है. सुरक्षा बलों को जिला गरियाबंद के जुगर थानाक्षेत्र के करलाझर और नागेश पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली होने की सूचना मिली थी. इंदागांव एरिया कमेटी के 12 से 15 सशस्त्र नक्‍सलियों के मौजूद होने का इनपुट पुलिस तक पहुंचा. 207 कोबरा और ई/30 के जवान मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मुठभेड में 5 लाख का इनामी नक्सली मारा गया. आईजी आरिफ शेख ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई : सूचना मिलने पर जिला गरियाबंद से कोबरा, ई-30 और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई. इसी दौरान थाना जुगाड़ क्षेत्र के करलाझर गांव में सोमवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्‍सलियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मौके पर ही ढ़ेर हो गया.जबकि साथी की हालत देखकर बाकी नक्सली जंगलों के बीच से होते हुए भाग गए.

ये भी पढ़ें-जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

कौन है मारा गया नक्सली : जवानों ने सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली का शव बरामद कर लिया है. जिसका नाम नंदलाल बताया जा रहा है. जवानों ने मौके से हथियार भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारा गया नक्‍सली उदंती एलओएस का डिप्टी कमांडर है. मुठभेड़ में मारे गए नक्‍सली नंदलाल पर पांच लाख का ईनाम था.

Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने युवक की हत्या की

ABOUT THE AUTHOR

...view details