दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : इलाज के दौरान माओवादी की मौत, आठ लाख का था इनाम

हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल (Osmania Hospital) में रविवार को इलाज के दौरान 42 वर्षीय माओवादी की मौत हो गई. मधुकर दंडकारण्य इलाके का संचार प्रमुख था. उसने बीते 22 साल तक प्रतिबंधित संगठन में काम किया.

गड्डम मधुकर
गड्डम मधुकर

By

Published : Jun 6, 2021, 9:41 PM IST

हैदराबाद : सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया अस्पताल (Osmania Hospital) में रविवार को इलाज के दौरान 42 वर्षीय माओवादी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

वारंगल के पुलिस आयुक्त तरुण जोशी (Warangal Police Commissioner Tarun Joshi) ने कहा कि वरिष्ठ माओवादी नेता गड्डम मधुकर (Gaddam Madhukar) पर आठ लाख रुपये का इनाम था.

ये भी पढ़ें :कोविड टीकाकरण : जब तक सभी सुरक्षित नहीं, तब तक कोई सुरक्षित नहीं

मधुकर दंडकारण्य इलाके का संचार प्रमुख था. उसने बीते 22 साल तक प्रतिबंधित संगठन में काम किया. कुछ दिन पहले वारंगल में डायरिया और बुखार का इलाज कराने के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

अधिकारी ने कहा कि दो दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details