भुवनेश्वर :ओडिशा के नुआपाड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने माओवादी शिविर का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है.
ओडिशा : सीआरपीएफ ने किया माओवादी शिविर का भंडाफोड़, हथियार बरामद - बोडेन पुलिस लिमिट
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने ओडिशा के नुआपाड़ा में माओवादियों के एक शिविर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि टिप-ऑफ (इशारा) पर कार्रवाई करते हुए, सीआरपीएफ कर्मियों ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही पांच राइफलें, एक पिस्तौल, 33 डेटोनेटर, तीन राइफल बैरल और अन्य सामग्री जब्त की.
पढ़ें - बिहार : गया में 10 लाख का इनामी नक्सल कमांडर ढेर, 2 नागरिक भी मारे गए