फूलबनी : ओडिशा कंधमाल जिले में एक बार फिर माओवादी आंदोलन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जिले के तुमोबंद थाना क्षेत्र के सिंधीपंखाल जंगल में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर सुरक्षाबलों द्वारा संबंधित इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. जंगल में नक्सलियों के होने की खबर मिलने के बाद गुइंदा विभाग की सूचना के आधार पर एसओजी के जवानों ने संबंधित इलाके में कांबिंग अभियान चलाया.
इस दौरान सिंधीपांचल के जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई झड़प के कारण कुछ देर तक उनके बीच गोलीबारी भी हुई. बताया जाता है कि बाद में माओवादी वहां से भाग गये. माना जा रहा है कि सुरक्षा गार्डों की फायरिंग में कुछ माओवादी घायल हुए हैं. उक्त स्थान से विभिन्न माओवादी सामग्री भी बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों और भीड़ के बीच हुई गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस की ओर से कोई खास जानकारी नहीं मिली है.
कुछ महीनों के अंतराल के बाद, लाल बाहिनी ने कंधमाल जिले में अपनी स्थिति मजबूत करनी शुरू कर दी है. जिला पुलिस इसे लेकर सतर्क है. कंधमाल जिले में माओ को काबू में करने के लिए राज्य पुलिस विभाग की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस पर आने वाले दिनों में सबकी नजर है. इससे पहले गंजम, गजपति और कंधमाल सीमा पर माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पुलिस लगातार अभियान चला रही है, माओवादी शिविरों पर छापेमारी जारी है.