दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, हत्या और बम ब्लास्ट की घटनाओं को दिया था अंजाम

बीजापुर में अपहरण, हत्या और ब्लास्ट की घटनाओं में शामिल पांच नक्सली गिरफ्तार हुए हैं Maoist arrested in Bijapur. सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी धारामारम के जंगलों से हुई है. केंद्रीय सुरक्षाबलों और पामेड़ थाने के पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई में ये नक्सली गिरफ्तार किए गए Bijapur police Big success against Naxalites हैं .

maoist arrested in bijapur
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2023, 9:12 AM IST

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है Maoist arrested in Bijapur. सुरक्षाबलों ने किडनैपिंग, हत्या, लूट और ब्लास्ट की घटनाओं में शामिल खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है. बीजापुर के पामेड़ इलाके से सुरक्षाबलों की टीम ने पांचों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में सीआरपीएफ 151, और सीआरपीएफ 196 की टीम शामिल Bijapur police Big success against Naxalites थी.

जंगलों में सर्चिंग के दौरान पकड़े गए नक्सली: सुरक्षाबलों की टीम ने जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों को धर दबोचा. पांच नक्सलियों को धरामराम के जंगलों में पकड़ा गया है. यह पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे थे. गिरफ्त में आए नक्सलियों में तेलम नागेश, गुंडी लिंगैया शामिल है. ये दोनों अपहरण और हत्या की घटना में शामिल थे. तो वहीं नक्सली गुंडी रामाराव भूमकाल मिलिशिया का सदस्य था. नक्सली शामू कारम और कारम कामा पामेड़ में आईईडी विस्फोट में शामिल रहा है. इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हआ था. नक्सली गुंडी रामाराव भूमकाल मिलिशिया का अध्यक्ष रह चुका है. पुलिस ने इसके ऊपर दस हजार का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का IED बरामद

सभी नक्सलियों को कोर्ट में किया गया पेश: पुलिस ने सभी नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने सभी नक्सलियों को जेल भेज दिया. नक्सली संगठन में बड़े लीडर छोटे लीडरों को काम देकर अपने जान को बचाने में जुटे हुए हैं. इस बात का हाल में खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई हो रही है. इस वजह से नक्सली मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं. जिसकी वजह से बीजापुर जिले में नक्सली बैकफुट पर हैं.

इसी तरह सुरक्षा बलों का प्रहार नक्सलियों पर होता रहेगा तो आने वाले दिनों में नक्सलियों की कमर टूट जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details