मुंबई :ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की फर्स्ट रनर अप और मिस यूपी बन गई है. दरअसल, मान्या सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार 16 फरवरी को ऑटो रैली निकाली, जिसमें मान्या के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने मिस इंडिया रनर अप का ताज पहन रखा था.
मान्या सिंह ने अपनी तमाम आर्थिक दिक्कतों का सामना करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है. मान्या सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी जीवन में बड़ा संघर्ष देखा है. उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
मान्या ने बताया कि उनके पास जो भी कपड़े थे, वो दूसरों ने उन्हें दिए थे. वो पढ़ना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक दिक्कतों के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. उन्होंने बताया था कि उनके मां-बाप ने जेवर बेचकर उन्हें पढ़ाया.