मुंगेर : बिहार के मुंगेर में 6 रेसलर्स की तबीयत खराब हो गई. ये सभी ब्रह्मपुत्र मेल से असम जा रही थीं. बता दें कि ब्रह्मपुत्र मेल में 34 रेसलर की टीम सफर कर रही थी. इसी में से 6 महिला खिलाड़ियों की तबीयत खराब होने लगी. सभी जब बेहोश होने लगे तो इसकी सूचना ट्रेन के स्टाफ को दी गई. जमालपुर स्टेशन पर सभी को उतार कर रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें- Watch Video : गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान फिसला, देखिए किस तरह बची जान
फूड पॉयजनिंग की हुईं शिकायर: बता दें कि सभी महिला खिलाड़ी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से मैच खेलकर वापस असम के लिए लौट रहे थे. डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया है. खिलाड़ियों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.
बेहोश महिला खिलाड़ियों में असाम के करीआलम निवासी ज्योति (15), घोलाघाट निवासी मौसमी (13), तोघपुर निवासी संगीता (14), नवगांव निवासी प्रनिता (15), प्रिभकार दास (17), सुनीता (16) एवं नवगांव निवासी सह कोच पप्पू शामिल है. रेल अस्पताल के अधीक्षक डॉ जेके प्रसाद ने महिला खिलाड़ियों को अब खतरे से बाहर बताया है. उन्होंने कहा कि बेहोशी का कारण विशाक्त भोजन और गर्मी है.
''असम कुश्ती टीम से कुल 34 महिला व पुरुष खिलाड़ी मध्यप्रदेश में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निकले थे. मध्यप्रदेश में 1 से 7 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित थी. पटना तक ही ट्रेन में रिजर्वेशन था. इसलिए पटना उतर कर पहले सभी खिलाड़ियों ने स्टेशन के निकट भोजन किया. भोजन के बाद पटना स्टेशन पर दोपहर 2 बजे ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ गए. जनरल बोगी में काफी गर्मी और भीड़ थीं. इस कारण किऊल स्टेशन आते आते करीब 6 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने लगी.''- पप्पू, कुश्ती के कोच
इधर,आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमालपुर आरपीएफ के एएसआई दिपांकर साखी और कांस्टेबल मालवीय कर्मकार सहित अन्य ने बेहोश खिलाड़ियों को रेलवे अस्तपाल पहुंचाया है. अब खिलाड़ी खतरे से बाहर है. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ सुजीत रॉय, डॉ डी सरकार,जमालपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपट,कारखाना इंस्पेक्टर हरीशंकर प्रसाद सहित रेल पुलिस मौजूद थीं.