भू धंसान से तीन महिलाएं जमीन के अंदर समायीं धनबादः जिले में एक बार फिर से भू धंसान की बड़ी घटना हुई है. रविवार को हुए इस हादसे में तीन महिलाएं जमीन में दब गयी, जिससे तीनों की मौत हो गयी. बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद क्षत-विक्षत अवस्था में तीनों का शव निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में बड़ा हादसा टला, भू-धंसान से जमींदोज हुई बाइक, BCCL प्रंबधन के खिलाफ आक्रोश
गोंडूडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के पास भू धंसान की घटना हुई. गोंदूडीह कांटा घर से गोंदूदीह माइंस तक जाने वाली रास्ते पर तेज आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया, जिसमें तीन महिलाएं दब गईं और उनकी मौत हो गयी. जमीन में दबी तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली हैं. जिनका नाम परला देवी, ठंढी देवी और मंदवा देवी बताया जा रहा है.
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. गोफ में गिरी महिलाओं को निकालने की कोशिश की गयी लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद गड्ढे से उनके शव ही निकाले जा सके. इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर बीसीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ की टीम मौजूद रही. दुर्घटना के वक्त मौके पर पहुंचे धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने कहा कि तीन महिलाओं के दबे होने की सूचना है, जिन्हें निकालने की कोशिश बीसीसीएल द्वारा की जा रही है.
बता दें कि बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के गोंडूडीह कांटा घर से गोंडूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग की जाती है. इस ट्रांसपोर्टिंग रोड का इस्तेमाल धोबीकुली और अन्य बस्ती के लोग भी करते हैं. ग्रामीण भूली निशितपुर जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रविवार को इसी सड़क पर गोफ बनने से तीन महिलाएं उसमें दब गयीं. बताया जा रहा है कि इस सड़क पर तीनों महिलाएं बकरी लेकर जा रही थीं. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि महिलाएं कोयला चुनने के लिए यहां आई थीं.