दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: मनसा जिले में मनेगी काली दिवाली, सिद्धू मूसेवाला को न्याय नहीं मिलने से नाराज लोग - Diwali festival in Mansa district

जहां पूरे देश में दिवाली पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मनसा जिले के कुछ गांवों में काली दिवाली मनाई जाएगी. दरअसल गांव वाले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इंसाफ न मिलने से नाराज हैं.

सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला

By

Published : Oct 23, 2022, 5:00 PM IST

मनसा (पंजाब): मई माह में मनसा जिले के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों ने दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गांव के लोग सरकार के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रहे हैं और उनका कहना है कि सिद्धू को अभी न्याय नहीं मिला है और गैंगस्टर घूम रहे हैं.

जहां देश भर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, वहीं मनसा जिले के कई गांवों ने दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है. गांव मूसा के अलावा, सिद्धू मूसेवाला की आखिरी सवारी गांव जवाहरके बुर्ज, ढिल्लवां जोगा, रामदित्तेवाला, खोखर साड्डा सिंह वाला, गेले गगोवाल आदि गांवों ने इस दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला को न्याय अभी तक नहीं दिया गया है.

मनसा जिले में मनेगी काली दिवाली

गांव जवाहरके के पूर्व सरपंच और पंचायत सदस्य ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला को न्याय नहीं मिलने से जवाहरके गांव में काली दिवाली मनाई जाएगी, क्योंकि जवाहरके गांव में ही सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन पंजाब सरकार अभी तक सिद्धू को न्याय नहीं दिला पाई है.

जिसके चलते मूसा गांव के निवासियों ने भी इस बार दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है. वहीं, आसपास के गांवों ने भी काली दिवाली मनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने उनका भी स्वागत किया और विदेशों और पंजाब के कोने-कोने में रहने वाले सिद्धू मूसेवाला से प्यार करने वालों से इस दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने की अपील की.

पढ़ें:पंजाब: अमृतसर में ड्रग का इंजेक्शन लगाने का विडियो वायरल

मनसा में विरोध:- जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 29 मई को दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के गांव जवाहरके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, 5 महीने पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला के माता-पिता आज भी न्याय के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका कहना है कि सिद्धू को अभी तक न्याय नहीं मिला है और गैंगस्टर घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details