मनसा (पंजाब): मई माह में मनसा जिले के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों ने दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गांव के लोग सरकार के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रहे हैं और उनका कहना है कि सिद्धू को अभी न्याय नहीं मिला है और गैंगस्टर घूम रहे हैं.
जहां देश भर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, वहीं मनसा जिले के कई गांवों ने दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है. गांव मूसा के अलावा, सिद्धू मूसेवाला की आखिरी सवारी गांव जवाहरके बुर्ज, ढिल्लवां जोगा, रामदित्तेवाला, खोखर साड्डा सिंह वाला, गेले गगोवाल आदि गांवों ने इस दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला को न्याय अभी तक नहीं दिया गया है.
गांव जवाहरके के पूर्व सरपंच और पंचायत सदस्य ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला को न्याय नहीं मिलने से जवाहरके गांव में काली दिवाली मनाई जाएगी, क्योंकि जवाहरके गांव में ही सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन पंजाब सरकार अभी तक सिद्धू को न्याय नहीं दिला पाई है.