दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Goods Train Derailment Effect: आरा-बक्सर रेलखंड पर फंसी कई ट्रेने, मालगाड़ी का डिब्बा हटाने में जुटा रेलवे - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के बक्सर में बक्सर-दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी हो जाने की वजह से कई ट्रेनें फंसी (Many trains stuck on Ara Buxar railway line ) हुई है. डाउन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. वैसे रेल महकमा बेपटरी मालगाड़ी को ट्रैक से हटाने में जुट गया है. लाइन क्लीयर होने के बाद ही डाउन में ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 5:42 PM IST

बक्सर में लूप लाइन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी

बक्सर:बिहार में दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच डुमरांव स्टेशन के पास (किमी 645/4) डाउन लूप लाइन पर शनिवार को 11.52 बजे मालगाड़ी के तीन वैगन डिरेल हो गई. इस डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित (Train operations disrupted ) है. संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. मालगाड़ी डिरेल होने के कारण डाउन लाइन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर विलंबित की गई है. बेपटरी हुई पार्सल ट्रेन के कारण (मालगाड़ी) दिल्ली- हावड़ा मेन रूट पर परिचालन प्रभावित हो गया है.

ये भी पढ़ेंः Train Accident in Buxar: मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बक्सर-कोलकाता डाउन लाइन पर परिचालन ठप

कई महत्वपूर्ण ट्रेने जहां-तहां खड़ी: आरा-बक्सर रेललाइन पर डिरेल होने के कारण 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरूना में 12.01 बजे से, 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा में, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में, 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में, 03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में खड़ी है. डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास दुर्घटना हुई है. राहत एवं बचाव कार्य में अधिकारी जुटे हैं. दानापुर डिवीजन से मॉनिटरिंग हो रही.

ट्रेन के चक्के से निकलने लगी आग: बक्सर -दिल्ली हावड़ा रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास पार्सल ट्रेन (मालगाड़ी) की तीन बोगियां बेपटरी हो गई हैं. ट्रेन की बेपटरी होने के दौरान तेज आवाज हुई. जिससे आस पास के लोग सहम गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन का चक्का अचानक जाम हो गया था. जिसके कारण ट्रेन की तीन बोगिया पटरी से नीचे उतर गई. उससे आग की लपटें निकलने लगी. ट्रेन में मौजूद गार्ड और ड्राइवर ने सूझबूझ से आग को बुझाया. इसके बाद वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मालगाड़ी को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details