दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के 80 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जज करेंगे सुनवाई - सुप्रीम कोर्ट में कोरोना

कोरोना के कहर को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू , वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां भी लगाई गई हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना वायरस का कहर फूट पड़ा है. इसके बाद जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने घर से ही केसों की सुनवाई करेंगे.

supreme court staff test positive for coronavirus
सुप्रीम कोर्ट का 50% स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 12, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना वायरस का कहर दिखाई पड़ा है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के करीब 80 कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना वायरस की वजह से जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने घर से ही केसों की सुनवाई करेंगे. बता दें, जिन बेंचों में सुबह 10:30 बजे सुनवाई होनी है, वह अब 11:30 बजे होगी और जहां 11 बजे होनी थी वहां अब सुनवाई दोपहर 12 बजे होगी.

देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी अपनी बारी-बारी से वहां आ रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने कर्मचारी कोर्ट आ रहे हैं. बता दें, अभी वर्तमान में कर्मचारियों की कुल संख्या तीन हजार के करीब है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details