दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत - Leh army accident latest update

लद्दाख के लेह जिले में सेना के एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से जेसीओ समेत नौ जवानों की मौत हो गई. वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है.

many soldiers lost their lives
लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, 9 जवानों की मौत

By

Published : Aug 19, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 10:48 PM IST

लेह :केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक जेसीओ समेत नौ जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के कियारी के पास हुई.

लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी डी नित्या ने कहा कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे और यह वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया कि रास्ते में वाहन के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन शाम 4.45 बजे खाई में गिर गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में एक सड़क दुर्घटना में नौ सैनिकों की मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया. रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, 'लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे' सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले और घायल हुए सैनिकों की संख्या का उल्लेख किए बिना कहा, 'मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

एसएसपी नित्या ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना की चिकित्सा इकाई ले जाया गया जहां आठ कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बाद में एक और जवान की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि एक अन्य जवान का उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, क्योंकि उनका वाहन खाई में गिर गया.' उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

खड़गे, राहुल ने जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी ने लद्दाख में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से नौ सैनिकों की मौत पर दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. खड़गे ने 'एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'लेह में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखदाई है. हमारे बहादुर जवानों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे. वीर जवानों के शोक संतप्त परिवार एवं परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में पूरा देश आपके साथ है.'

राहुल गांधी ने 'एक्स' पर किये गए एक पोस्ट में कहा, 'लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.'

ये भी पढ़ें -Soldiers Died In Jammu And kashmir : बर्फीले ट्रैक से फिसल कर वाहन खाई में गिरा, सेना के 3 जवानों की मौत

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Aug 19, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details