हैदराबाद:दीपावली के त्योहार से पहले आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका लगने जा रहा है. बता दें, 1 नवंबर यानि आज से से कई नियम बदलने जा रहे हैं, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे. जहां आज से बैकों में पैसा जमा करने और निकालने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा. वहीं, गैस बुकिंग का तरीका भी बदलने जा रहा है. इसके साथ-साथ रेलवे ने कई ट्रेनों का समय भी बदल दिया है, जो आज से प्रभावी होगा. इन नियमों के बदलने का असर सभी के बजट पर पड़ेगा. देखें आपके ये बदलाव कितने भारी पड़ने वाले हैं...
बढ़ सकती है एलपीजी सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतें बढ़ाती हैं. LPG डिलीवरी करने वाली कंपनियां नवंबर महीने की शुरुआत होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, दरअसल बीते महीने पेट्रोल-डीजल के दामों में तकरीबन 8 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर एलपीजी के दाम भी बढ़ जाते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा सकते हैं.
गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आएगा OTP
आज से गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करने और डिलीवरी का तरीका बदलने जा रहा है. नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. बिना OTP के बुकिंग नहीं होगी. वहीं, सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर दिया जाएगा. बता दें कि नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत पता और मोबाइल नंबर देने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है. गैस डिलीवरी करने वाली कंपनियों ने सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है.