नई दिल्ली:राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात को तीन लोगों गिरफ्तार किया. इस बारे में स्पेशल सीपी (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि वे उन्हें पिछले 72 घंटे से उन्हें ट्रैक कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ कर जयपुर रवाना कर दिया गया है.
संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार आरोपियों में हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों में से दो लोगों ने गोगामेड़ी पर गोली चलाई थी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दरअसल गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान जयपुर के रोहित राठौड़ और हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नितिन फौजी के रूप में की थी. साथ ही उनकी सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं पकड़े गए तीसरे आरोपी की पहचान उधम सिंह के रूप में हुई, जो आरोपियों का सहयोगी था. जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा है कि आरोपियों को जयपुर लाने के बाद हत्या के मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा.