दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जेल में कैदियों का उत्पात, कुछ ने फोड़े अपने सिर, एक ने की सुसाइड की कोशिश

देश की राजधानी में स्थिति तिहाड़ जेल इस वक्त सुर्खियों में है. कैदियों की आपस में मारपीट और गैंगवार को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में तिहाड़ से जेल से खबर आ रही है कि चार कैदियों ने अपने सिर को पटककर फोड़ लिया, जबकि एक कैदी ने सुसाइड तक करने की कोशिश की. वहीं, एक कैदी ने नुकीली वस्तु से दो कैदियों पर हमला कर दिया.

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

By

Published : Oct 3, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) की तमाम कोशिशों के के बावजूद तिहाड़ के अलग-अलग जेलों में कैदियों के बीच झगड़े और आत्महत्या की कोशिश करने के मामले थम नहीं रहे हैं. तिहाड़ की 8/9 जेल में एक कैदी ने दो कैदियों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पिछले दो महीनों से तिहाड़ जेल चर्चा में है. कारण जेल में कैदी की हत्या हो या फिर कैदियों के बीच आपस में झगड़े और मारपीट का मामला हो. शनिवार को कॉमन जेल 8/9 में एक कैदी ने अचानक नुकीली चीज से दो कैदियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक कैदी ज्यादा घायल हो गया. उसे डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

तिहाड़ और मंडोली जेल की घटना

इससे पहले शुक्रवार को एक घटना मंडोली जेल नंबर-12 में हुई, जब कुछ कैदी आपस में झगड़ने लगे और जब वार्डन ने आकर समझने की कोशिश की तो कैदियों ने उसे भी गालियां देनी शुरू कर दी. चार कैदियों ने तो खुद को घायल कर लिया, जिन्हें बाद में इलाज के लिए गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें :Positive Bharat Podcast: अक्रूर जी की ऐसी थी शख्सियत, भगवान श्रीकृष्ण भी मानते थे गुरू

वहीं, बुधवार रात को तिहाड़ जेल नंबर-03 में एक कैदी ने बीमार होने की बात कही तो डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर के परमीशन के बिना वार्डन ने कैदी के वार्ड का गेट नहीं खोला. वहीं, कैदी ने जल्दी गेट खोलने की जिद में जेल की दीवार पर अपना सिर पटकने लगा और लहूलुहान हो गया. फिर चादर से छत पर लगी कुंडे में लटक कर फांसी लगाने की कोशिश की. जेल कर्मचारियों ने आनन-फानन में गेट खोलकर उसे बचाया.

दो महीने में दर्जनभर घटनाएं

पिछले दो महीने में इस तरह की तिहाड़ और मंडोली जेलों में लगभग दर्जनभर घटनाएं हुई हैं. फिलहाल लगातार हो रही इन घटनाओं को रोकना तिहाड़ प्रशासन के।लिए किसी चुनौती से कम नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details