पलक्कड़ :पलक्कड़ के वालयार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दो छोटी बहनों की रहस्यमय मौत ने केरलवासियों के सामाजिक विवेक को हिलाकर रख दिया है. इस क्षेत्र में जिस तरह के मामले आए हैं, वे सोचने पर मजबूर करते हैं. हालांकि इन बहनों की मौत से पहले और बाद में बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम के 42 मामले सिर्फ वालयार पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए हैं.
आंकड़े 2012 में पाक्सो अधिनियम के प्रभावी होने के बाद के हैं. वालयार पुलिस स्टेशन में राज्य में पाक्सो के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. फिर भी कुल पंजीकृत 42 पोक्सो मामलों में केवल दो में आरोपियों को दोषी ठहराया गया और दंडित किया गया. 42 मामलों में से 23 पर अभी भी मुकदमा चल रहा है. शिकायतकर्ता की सहमति से 42 में से आठ मामलों का निबटारा किया जा चुका है. बाकी मामले अभी भी कानूनी कार्यवाही से गुजर रहे हैं. यहां के आदिवासी इलाके से चार मामले सामने आए हैं.