दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन की मौत, आठ घायल - बाराबंकी की खबर

बाराबंकी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:39 PM IST

बाराबंकी: फतेहपुर कस्बे के सट्टी बाजार में देर रात करीब 3:00 बजे एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई लोग दब गए. अब तक 8 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. मलबे के नीचे तीन लोग दबे बताए जा रहे हैं. मौके पर रेस्क्यू और बचाव की टीमें लगीं हैं. अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें एक युवक, युवती और एक किशोर हैं. घायलों का लखनऊ में इलाज चल रहा है.

तहसील व कस्बा फतेहपुर के काजीपुर सट्टी बाजार मोहल्ले में मो. हाशिम का तीन मंजिला मकान था. तकरीबन 12 साल पहले बनी इस इमारत में हाशिम की इलेक्ट्रिक की बड़ी दुकान है. वह बैटरी वगैरह बनाने और बेचने का काम करते हैं. बाकी जगह में घर के लोग रहते थे.

पड़ोस के रहने वाले गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि रात 3 बजे के करीब अचानक एक तेज धमाका हुआ और जमीन हिल गई. उन्हें लगा कि जैसे कोई भूकंप आ गया हो. बाहर निकल कर देखा तो हाशिम की इमारत ढह चुकी थी. उसके बगल में ख़जूर वाली मस्जिद है, उसे भी नुकसान हुआ है. इमारत गिरने से बगल की इस्लामुद्दीन की भी इमारत ढह गई.

सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया गया. फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की शिनाख्त हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और इस्लामुद्दीन के पुत्र हकीमुद्दीन (25) के रूप में हुई है. वहीं रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 14 साल के बेटे को भी निकाला. उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आठ घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details