राजौरी:जम्मू कश्मीर के डांगरी इलाके में हाल में हुए आतंकी हमले के सिलसिल में आरोपियों की तलाश तेज कर दी गयी है. सेना और पुलिस इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने राजौरी के विभिन्न इलाकों के 15 लोगों से पूछताछ की. इन संदिग्धों से पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया.
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ संदिग्ध धनगरी क्षेत्र के हैं. पुलिस का कहना है कि कई लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. वहीं, इस मामले में कुछ और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है ताकि जल्द से जल्द इस घटना में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके.
बता दें कि दो नकाबपोश आतंकियों ने नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी जिले के डांगरी गांव में एक जनवरी को 3 मकानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 4 हिंदुओं की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने अल्पसंख्य समुदाय को निशाना बनाकर हमला किया था. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े टीआरएफ ने ली थी. घटना के बाद से सेना और पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. हालांकि, अभी तक बड़ी कामयाबी नहीं मिली है.