बेंगलुरु : कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जनहानि के अलावा फसल और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. बेंगलुरु के अलावा प्रदेश के हासन, रामनगर सहित कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 658 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 8,495 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं बारिश के कारण कम से कम 191 पशुओं की भी मौत हो गई.
बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 79,000 किसानों को मुआवजे के रूप में 79 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कृषि विभागों के अधिकारियों को फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम बोम्मई ने सड़कों की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू करने तथा सिंचाई टंकियों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करने के आदेश जारी किए गए हैं.