दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, पुलिसकर्मी समेत 30 लोग आग में झुलसे - cylinder blast in Bihar

बिहार के औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो (Cylinder Blast in Aurangabad) गया. इस हादसे में 30 से भी अधिक लोग घायल हो गए. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

बिहार में सिलेंडर बलास्ट
बिहार में सिलेंडर बलास्ट

By

Published : Oct 29, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:40 AM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast During Making Chhath Prasad) हुआ है. नगर थाना के शाहगंज स्थित एक घर में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान हुए इस सिलेंडर ब्लास्ट में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना के साहेबगंज मोहल्ले की है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, दो बच्चों की हुई मौत

सुबह तीन बजे लगी थी आगःजिले के नगर थाना क्षेत्र का साहेबगंज मोहल्ला शनिवार की सुबह 3 बजे के करीब धमाके की आवाज से दहल गया. यहां छठ व्रत के लिए प्रसाद बना रहे एक श्रद्धालु के घर में गैस सिलेंडर से विस्फोट हो गया. पहले आग लगी थी और उसे बुझाने के दौरान फटे गैस सिलेंडर से आसपास के लोग और नगर थाने की पुलिस घायल हो गई. घायलों की संख्या 30 से ज्यादा है.



आग बुझाने के दौरान हुआ गैस सिलेंडर विस्फोटः स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के वार्ड नंबर 24 में शनिवार की अहले सुबह अनिल गोस्वामी के घर मे छठ पूजा हो रही थी. परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे. तभी अचानक गैस रिसने से आग लग गयी. इसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई. लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटें तेज हो गई. इसके बाद मोहल्ले वालों ने नगर थाने की पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई, लेकिन अचानक घर में गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हो गया. इसमें करीब 30 से अधिक लोग झुलस गए.

घायलों में पुलिस और फायर ब्रिगेडकर्मी भी शामिलः घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक सभी घायलों का उपचार कर रहे हैं. घायल में पुलिसकर्मी में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डीएपी अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैप जवान मुकुंद राव, जगलाल प्रसाद, ड्राइवर मो. मोज्जमि और साहेबगंज मोहल्ला के रहने वाले नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, मो. शाब्दिर, मो. असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, मो. छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इसमें से करीब 25 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details