दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के चार जिलों में सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत - बीना नदी

मध्य प्रदेश में मंगलवार हादसों का दिन बन गया, चार जिलों में हुए अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई है.

हादसों का मंगलवार
हादसों का मंगलवार

By

Published : Nov 17, 2020, 10:11 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई, इन हादसों में पहला हादसा बैतूल जिले का है, जिसमें ट्रक तवा नदी में गिर गया और इसमें सवार मजदूर और चालकों की मौत हो गई, वहीं सागर जिले के राहतगढ़ वाटर फॉल में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, मंडला और बुरहानपुर जिलों में भी एक-एक मौतें सड़क हादसों में हुई हैं और कई घायल हुए हैं. जबलपुर में एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें सवार 35 मजदूर घायल हुए हैं.

ट्रक हादसे में क्षत-विक्षत हो गए मजदूरों के शव

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से मंगलवार सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में ट्रक चालक और पांच मजदूर शामिल हैं. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत का पता चला था और बाकी लोगों के दबे होने की खबर थी. अब तक ट्रक में फंसे 6 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सरियों से भरे ट्रक में फंसने से मजदूरों के शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए थे, उन्हें पॉलीथिन में भरकर अस्पताल लाना पड़ा.

ट्रक हादसे में छह मजदूरों की मौत.

एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से मौत

बीना नदी पर बने राहतगढ़ वाटरफॉल में छह लोग डूब गए, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और एक बच्ची की जान बच गई है, गंभीर रूप से घायल बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अब तक तीन शव मिल चुके हैं और दो की तलाश जारी है.

पांच लोगों की डूबने से मौत

जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ वाटरफॉल बीना नदी पर बना हुआ है, यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं और इसकी देख रेख वन विभाग करता है. बताया जा रहा है कि वॉटरफॉल के नीचे गहरे पानी के कुंड में डूबने से इन लोगों की मौत हुई है.

जबलपुर में पलटा मजदूरों से भरा लोड़िंग वाहन

जबलपुर जिले के चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये मजदूर खेत में लगी मटर तोड़ने के काम से शहपुरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मंडला में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला

मंडला जिले के नारायणगंज से महाकाल ट्रेवल्स की बस सवारियां लेकर तेज रफ्तार में डिंडौरी की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस टिकरिया थाना क्षेत्र के महुआटोला के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बस ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. बस में बैठे 12 से ज्यादा यात्रियों को भी चोट आई हैं. बताया जा रहा है, मृतक टिकरिया थाना क्षेत्र के घोटखेड़ा गांव का रहने वाला था, जो किसी काम से अपने निवास गया हुआ था और घर लौटते समय महाकाल ट्रेवल्स की बस ने जोरदार टक्कर मार दी. खबर मिलते ही टिकरिया थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.

बुरहानपुर जिले में दो हादसों में पांच घायल

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में दरियापुर गांव के पास दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, मौके से घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि बुरहानपुर जिले के देड़तलाई हाइवे पर दर्यापुर के पास करीब दोपहर के दरमियान दो बाइक आपस में टकरा गईं, घटना में बाइकों पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई हैं, पांचों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया.

ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत

दूसरी घटना बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र के ग्राम कमलखेड़ा में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक को ट्रैक्टर चलाना नहीं आया, जिससे अचानक असुंतलित होकर पलट गया. हादसे में युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया, स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धूलकोट चौकी को दी, जिसके बाद धूलकोट पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details