पटना:बिहार में मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद राज्य भर में तूफानी बारिश और आंधी-वज्रपात से व्यापक नुकसान (Major loss due to rain And Strome in Bihar) हुआ है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 27 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. कई घायलों की हालत चिंताजनाक बनी हुई है. इस वजह से सड़क पर कंटेनर पलटने, नदी में नाव फंसने, राजधानी सहित कई ट्रेनें के जहां-तहां फंसने की खबर आयी. मौसम का असर वायुसेवा पर भी पड़ा. भागलपुर सहित राज्य कई जिलों में सड़क हादसे के कारण जाम भी खबर आयी.
ये भी पढ़ें- बिहार में ऑरेंज अलर्ट: 10 जिलों में बारिश और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी
कहां हुई कितनी मौत :मुजफ्फरपुर और भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई है. लखीसराय जिले में 3 लोगों की मौत हो गई है. वैशाली और मुंगेर में 2-2, बांका, जमुई, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, सारण, नालंदा व बेगूसराय में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
रेलवे का ओवरहेड वायर टूटा, राजधानी फंसीः खगड़िया में आंधी के कारण रेलवे का ओवरहेड वायर टूटने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इस कारण खगड़िया में डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस कई घंटे फंसी रही. इसके अलावा कई ट्रेनों को कंट्रोल की ओर से अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया था. वायर सही करने के बाद परिचालन बहाल हुआ. खगड़िया जिले में BSNL का टावर गिड़ने से एक महिला उसकी चपेट में आ गयी. गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पटना गांधी सेतु और भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर भीषण जामःमौसम में हुई अचानक बदलाव के दौरान राजधानी पटना से सटे मनेर के रतन टोला में गंगा नदी में ओवरलोडेड बालू से लदी तीन नाव एक के बाद एक करके डूब गई. हालांकि नाव पर सवार कई लोगों ने तैरकर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इसमे कुछ लोगों के लापता होने की बात भी बतायी जा रही है. आंधी के कारण पटना के गांधी सेतू पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दानापुर में एक शख्स के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर भागलपुर जिले में विक्रमशिला पुल पर अनियंत्रित होकर एक कंटेनर ट्रक पलट गई. हादसे के बाद विक्रमशिला पुल की दोनों ओर संपर्क पथ पर जाम लगा हुआ है. जाम का असर एनएच 31 और 80 पर भी देखा जा रहा है.