गोपालगंज में भगदड़ के बाद के ताजा हालात गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज राजा दल पूजा पंडालमें भगदड़ से तीन लोगों की मौत की खबर है. मरने वालों में दो महिला और एक बच्चा शामिल है. भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भीड़ होने की वजह से ये हादसा होना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'मेरी बात मानता ही नहीं, बेटा है तो कह ही सकते हैं..' तेजप्रताप के लिए क्यों ऐसा बोले लालू?
मृतकों की हुई पहचान: मृतकों में आश कुमार (5 वर्ष) पिता दिलीप राम (सनाह मठिया, थाना माझागढ़), उर्मिला देवी (55), पति स्वर्गीय रविन्द्र शाह (सासामुसा, थाना कुचायकोट), शांति देवी, पति भेज शर्मा (नगर थाना) शामिल हैं. वहीं घायलों में शुभम कुमार (5 वर्ष) की हालत काफी गंभीर है. उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा रानी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
भगदड़ के बाद छूटे लोगों के जूते चप्पल ''राजा दल पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पर भीड़ में 1 बच्चा गिर कर दब गया था. उसको बचाने के लिए तेजी से अस्पताल जाने के क्रम में आपस में लोग टकरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस क्रम में दो वृद्ध महिला भी भीड़ में दब गईं जिससे उनकी मौत हो गई. कई लोग घायल हुए है, जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल स्थिति नियंत्रित कर लिया, स्थिति सामान्य है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
ज्यादा भीड़ होने से हादसा : बता दें कि नवमी होने के चलते राजा दल पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ गया था. चीनी मिल रोड पर भारी भीड़ उमड़ आई थी. भीड़ के बढ़ने से भगदड़ के हालात बन गए. इसी में एक बच्चा और दो महिलाएं चपेट में आ गईं. भगदड़ में कई लोग जख्मी भी हो गए हैं. सभी को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. पूजा समिति और प्रशासन के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया है.
मौके पर पहुंचा प्रशासन: गुजरात के श्रुति मंदिर की तर्ज पर यहां पर पंडाल का निर्माण कराया गया था. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी. इसी बीच ये दर्दनाक हादसा हो गया. फिलहाल दर्शन पर प्रशासन ने रोक लगाकर हालात को काबू में कर लिया है. इसके अलावा अंबेडकर चौक से अस्पताल मोड़ होते हुए चीनी मिल रोड पर भी लोगों के आवागमन को रोक दिया गया है. मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया गया है. जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.