दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे - झारखंड न्यूज

बोकारो में मुहर्रम का ताजिया निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी, 8 लोग घायल हो गये हैं. ये पूरा मामला पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको का है.

many-people-died-due-to-falling-of-high-tension-wire-to-tazia-procession-in-muharram-in-bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 29, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 9:49 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में मुहर्रम पर जुलूस निकालने के दौरान ताजिया 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से सट गया. जिस कारण करंट लगने से जुलूस में शामिल 10 लोग बुरी तरह से झुलस गये. इन सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने घटना की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें- Watch Video: कौशांबी में मुहर्रम के जुलूस में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी डंडे

मुहर्रम का जुलूस मातम में बदलाः शनिवार को बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में मुहर्रम का जुलूस उस वक्त मातम में बदल गया जब स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला. ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार में सट गया. बिजली के तार में सटने से ताजिया जुलूस के लिए रखा बैटरी ब्लास्ट कर गया. इस धमाके में दस लोग बुरी तरह से घायल हो गये.

इस हादसे में मारे गये सभी लोग खेतको के ही रहने वाले हैं. इनमें 21 वर्षीय आसिफ रजा, 35 वर्षीय एनामुल रब, 18 साल के गुलाम हुसैन और साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में सालुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहमद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शहबाज अंसारी, मोजोबिल अंसारी, साकिब अंसारी घायल हैं. इन सभी का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (BGH) में चल रहा है.

इस घटना के बाद खेतको इलाके में परिजनों और आसपास के लोगों के बीच चीख पुकार मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इन घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. इधर अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने और बदइंतजामी को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है.

Last Updated : Jul 29, 2023, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details