नई दिल्ली : आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है. नया महीना अपने साथ महंगाई की नई किस्त भी लेकर आ रहा है. बता दें, देशभर में एक अगस्त यानी आज से बैंकिंग और इंडिया पोस्ट समेत अन्य सेक्टर्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों का असर आपकी जेब और दैनिक जीवन पर भी पड़ेगा.
आज से ये नियम लागू हो रहे हैं. आइए जानते है क्या हैं ये बदलाव और इनका आप पर क्या असर पड़ेगा.
बढ़ जाएंगे एटीएम निकासी चार्ज
आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो इसके लिए आपको आज से ज्यादा चार्ज देना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक अगस्त से सभी बैंकों को अपने इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोत्तरी की अनुमति दी है. वर्तमान में बैंक हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर इंटरचेंज चार्ज के तौर पर 15 रुपये लेते हैं. अब एक अगस्त से दो रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ ये चार्ज 17 रुपये हो जाएगा. वहीं, अगर नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की बात करें तो वर्तमान में इस पर 5 रुपये का इंटरचेंज चार्ज देना पड़ता है जो कि अब एक अगस्त से 6 रुपये हो जाएगा. आरबीआई के संशोधित नियमों के अनुसार ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम से ग्राहक मेट्रो सिटी में तीन और नॉन-मेट्रो सिटी में पांच फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको हर ट्रांजेक्शन के लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.
ICICI बैंक की सेवाएं होंगी महंगी
भारत के अग्रणी निजी बैंक ICICI की कई सेवाओं के इस्तेमाल पर आपको एक अगस्त से ज्यादा चार्ज का भुगतान करना होगा. बचत खाताधारकों के लिए एटीएम इंटरचेंज फीस और चेकबुक का शुल्क कल से बढ़ जाएगा. इसके साथ ही बैंक अपने कस्टमर को चार फ़्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देगा. जिसके बाद आपको प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.