दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर - भारी संख्या में हथियार बरामद

बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत पीरीबाजार के बंगालीबांध में कल देर शाम को पुलिस और नक्सलियों की बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किये हैं.

लखीसराय में मुठभेड़
लखीसराय में मुठभेड़

By

Published : Sep 1, 2021, 7:12 AM IST

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिला अंतर्गत पीरीबाजार के बंगालीबांध में पुलिस और नक्सलियों के बीच देर शाम को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने भारी संख्या में हथियार बरामद किये हैं. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों की नक्सली बालेश्वर कोड़ा गिरोह से मुठभेड़ हुई है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने नक्सली बालेश्वर कोड़ा के दस्ते को घेर लिया है. लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि की है. अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. लखीसराय जिले के एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर पिछले कई दिनों से नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. मंगलवार शाम को नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस कड़ी में जमालपुर के भीम बांध और लखीसराय के कजरा, अभयपुर, पीरी बाजार के घने जंगलों में ऑपरेशन चलाया गया.

पढ़ें :छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

ऑपरेशन को एसएसबी के बटालियन-32 और बीएसएफ और पारा मिलिट्री फोर्स के आला कमांडर की अगुवाई में अंजाम दिया गया. इसी दरमियान पीरी बाजार थाना अंतर्गत बंगाली बांध के नजदीक अमरासनी जंगलों के पास आबादी एरिया में नक्सलियों की छिपे होने की खबर एसएसबी के जवानों को लगी.

लखीसराय में सर्च ऑपरेशन

भारी संख्या में जवानों से घिरे नक्सलियों ने बौखलाकर फायरिंग शुरू कर दी. इधर, जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई नक्सलियों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें कई नक्सलियों के जवानों की गोली के शिकार होने की खबर है. पुलिस ने नक्सलियों का एक राइफल भी बरामद किया है.

बताते चलें कि सात दिन पहले पूर्व एडीजी एससी एसटी महा निदेशक के साथ जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर के पुलिस अधीक्षकों के साथ कई अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें नक्सलियों से निटपने की रणनीति पर चर्चा की गई थी. इसके बाद मंगलवार शाम को लखीसराय में इसे अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details