भोपाल :कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश के 12 जिलों में जहां अलर्ट जारी किया गया है, वहीं विधायक ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान कई विधायक बिना मास्क के ही विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे. जब उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने-अपने तर्क दिए.
कोरोना के बढ़ते केसे के बाद भी कई माननीय मास्क को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे कई विधायक बिना मास्क थे.
इंदौर से विधायक और महापौर मालिनी गौण भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंचीं, जबकि इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने मास्क न लगाने पर कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ था, इसलिए अब अगले तीन माह तक उन्हें कोरोना नहीं हो सकता.
अम्बाह से विधायक सत्यप्रकाश सिकरवार को कैमरा देखकर मास्क की याद आई. लिहाजा उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से मास्क मांगकर लगाया. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मास्क गाड़ी में ही छूट गया था.
पढ़ें- महाराष्ट्र : हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राएं और पांच कर्मी कोरोना संक्रमित