बेंगलुरु :कर्नाटक के इतिगत्ति गांव के पास शुक्रवार सुबह एक मिनीबस और ट्रक में जोरदार भिड़त हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. मिनीबस में 18 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं दावानगेरे से गोवा तक एक पारिवारिक समारोह के लिए जा रही थीं.
सड़क दुर्घटना में नौ महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के धारवाड़ जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख जताया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, 'कर्नाटक के धारवाड़ जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
बताया जा रहा है कि 16 महिलाएं संक्रांति के पर्व पर गोवा तक एक पारिवारिक समारोह के लिए जा रही थीं. बस में एक क्लीनर और ड्राइवर सहित कुल 18 लोग यात्रा कर रहे थे. हादसा सुबह 7 बजे से पहले हुआ, जिसमें 11 महिलाओं की मौत हो गई. सभी महिलाएं बचपन की दोस्त बताई जा रही हैं. अस्पताल में भर्ती 4 महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.