दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK road accident: किश्तवाड़ में डैम के पास भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत - जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में डैम के पास आज भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया. घटना की जांच की जा रही है.

many killed in Horrific road accident near Dam in Kishtwar Jammu Kashmir
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में डैम के पास भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत

By

Published : May 24, 2023, 10:54 AM IST

Updated : May 24, 2023, 11:50 AM IST

किश्तवाड़ हादसा

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में डैम के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. क्रूजर वाहन के पहलटने से यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वाहन में 10 लोग सवार थे. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर दुख जाताया है.

डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव के अनुसार किश्तवाड़ में पाकल दुल परियोजना से जुड़ा एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 10 लोग सवार थे. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

जानकारी के अनुसार पाकल दुल परियोजना के लिए तेजी से काम चल रहा है. इसी परियोजना से जुड़े कुछ मजदूर आज सुबह क्रूजर वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में अचानक वाहन पलट गया. इसके नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोग और पुलिस ने राहत बचाव अभियान चलाया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. किन कारणों से वाहन पलटा इसका इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 24 घायल

Last Updated : May 24, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details