दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 8 की मौत, 18 घायल

मध्य प्रदेश के पन्ना और सतना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 8 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में पन्ना में 6 लोगों की और सतना में 2 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है.

आकाशीय बिजली गिरने से कुल 8 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से कुल 8 लोगों की मौत

By

Published : Jul 25, 2021, 7:48 PM IST

पन्ना/सतना :मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18 लोगों के झुलसने की खबर है. पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 6 लोगों की मौत हुई है, इसमें 3 की मौत सलेहा में और 3 की पवई क्षेत्र में हुई है.

पन्ना जिले में 6 लोगों की मौत

आपको बता दें कि पन्ना जिले के उरेहा, पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमराखुर्द सहित पांच गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं समाने आई है. जिसमे उरेहा में दो महिलाओं की खेत में धान का रोपा लगाते वक्त मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. वहीं पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमरखुर्द सहित अन्य चार गांवों में भी 4 ग्रामीणों की मौत हो गई. उन गांवों में सात लोगों के घायल होने की सूचना है.

पुलिस अधीक्षक घटना की जानकारी देते हुए

सतना में 2 लोगों की मौत

सतना के रामनगर क्षेत्र में सरपंच की पत्नी समेत 2 लोगों की मौत हो गई. सरपंच की पत्नी खेत में धान रोप रही थी. इस दौरान बिजली गिरने से झुलस गई. आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना रामनगर कस्बे में हुई है.

इसे भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, नौ लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details