खम्माम: तेलंगाना के खम्माम जिला के मुदीगोंडा क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. यह हादसा उस समय हुआ जब मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. प्रतिमा विसर्जन के लिए कमलापुरम से मुन्नेरू नदी ले जायी जा रही थी.
पुलिस के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जिनकी पहचान उपेन्दर(32), उमा(40), नागराज(24) और स्वामी(50) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग दुर्गा माता की प्रतिमा को एक ट्रैक्टर में रखकर विसर्जन के लिए मुन्नेर नदी की ओर ले गये. जबकि कुछ युवक दूसरे ट्रैक्टर पर सवार होकर वल्लभ की ओर निकले.