संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार संबलपुर जिले के सासन नहर में गुरुवार की देर रात बारात ले जा रहे एक वाहन के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.
वाहन में कुल 11 लोग सवार थे. वाहन से बाहर नहीं निकल पाने के कारण दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. चारों घायलों का इलाज संबलपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी मृतक झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर प्रखंड के बड़ाधारा गांव के रहने वाले थे. इनकी पहचान अजीत खमारी, दिव्या लोहा, सुबल भोई, सुमंत भोई, सरोज सेठ, रमाकांत भोई और बोलेरो चालक शत्रुघना भोई के रूप में हुई है.