नई दिल्ली :महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने ईटीवी से विशेष बातचीत में कहा कि संसद में सभी सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कुछ जरूरी मुद्दे उठाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई उससे संबंधित मामला उन्हें भी संसद में उठाना था लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से लगातार रुकावटें पैदा हो रही हैं. इस वजह से सांसदों को अपनी बात उठाने का मौका नहीं मिल रहा है.
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा से विशेष बातचीत उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां संसद का पैसा बर्बाद कर रही हैं कहीं ना कहीं यह पैसा जनता का है. जनता यह बात देख रही है. उनका कहना है कि कई मुद्दे जिनमें देश में कई जगहों पर आ रही बाढ़, कोविड-19 से संबंधित बिल पर चर्चा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, इन तमाम मुद्दों पर संसद में चर्चा जरूरी है लेकिन संसद नहीं चलने की वजह से चर्चा नहीं हो पा रही है. जिससे इन समस्याओं का समाधान जहां का तहां अटका पड़ा है.
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि यदि कांग्रेस और बाकी पार्टियों को अपनी बात कहनी है तो उन्हें संसद के अंदर आकर उन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. इस सवाल पर कि सरकार पेगासस के मुद्दे पर चर्चा को तैयार नहीं हो रही ऐसे में क्या सरकार की भी कुछ जिम्मेदारी हंगामे के प्रति बनती है.
उनका कहना है कि हंगामे से कोई समाधान नहीं निकलता. यह बात उन तमाम पार्टियों को समझने चाहिए जो पेगासस या किसी भी मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सभी पार्टियां मिल बैठकर समाधान निकालें तो शायद इसका समाधान निकल भी सकता है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान-2.0 को मंजूरी प्रदान की
सांसद ने ओलंपिक में महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ओलंपिक में एक के बाद एक महिलाएं मेडल जीत रही हैं. यह देश की महिलाओं के लिए बहुत ही खुशी और गर्व का मुद्दा है. यह बात सिद्ध करता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में हो वह उत्कृष्ट कार्य करती हैं.