दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत - उर्गम पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर सड़क हादसा

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी. जिसमें करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा

By

Published : Nov 18, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:06 PM IST

चमोली (उत्तराखंड):जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर देर शाम एक यात्रियों से भरा टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 700 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में वाहन सवार दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं. ऐसे में सीएम धामी ने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर देर शाम एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TA- 6453 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएम चमोली और एसपी भी मौके के लिए रवाना हुए. वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया. खाई गहरी और अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम को रेस्क्यू अभियान में थोड़ी कठिनाई आई, लेकिन रेस्क्यू टीम ने अभीतक दो महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद कर लिये हैं. उत्तराखंड एसडीआरफ ने इसकी पुष्टि की है. घटना स्थल पर अभी भी रेस्क्यू चल रहा है. मौके पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है.

घायलों के नाम:

  1. अजीत यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भरत सिंह यादव निवासी इलाहबाद, यूपी.
  2. रोहित प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह निवासी- हापुड़, यूपी.
  3. महावीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी कलगोठ, चमोली.
  4. हेमन्त चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह निवासी उच्छोवाड़, चमोली.
  5. जीतपाल पुत्र हरि सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी किमाणा, चमोली.

मृतकों के नाम:

  1. दलीप सिंह चौहान उम्र 52 वर्ष पुत्र श्री धन सिंह उच्छोग्वाड़, चमोली.
  2. सितान सिंह चौहान उम्र 61 वर्ष पुत्र ध्यान सिंह चमोली.
  3. विक्रम सिंह रावत उम्र 43वर्ष पुत्र मंगल सिंह कलगोठ चमोली.
  4. सुबोध सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रेम सिंहं किमाणा (वाहन चालक) चमोली.
  5. कश्मीरा देवी उम्र 42वर्ष पत्नी जीत पाल सिंह किमाणा, चमोली.
  6. लक्ष्मण सिंह उम्र 37 वर्ष पुत्र बचन सिंह कलगोठ, चमोली.
  7. ताजबर सिंह उम्र 46 वर्ष पुत्र नैन सिंह निवासी डुमक, चमोली.
  8. राधा देवी पत्नी ताजबर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी डुमक,चमोली.
  9. गजेन्द्र सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला, चमोली.
  10. रणजीत सिंह उम्र गबर सिंह उम्र 70 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला, चमोली.
  11. गब्बर सिंह उम्र 70 वर्ष पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई, चमोली.
  12. शिव सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ, चमोली.


पढ़ें-हादसों का राज्य बन गया है उत्तराखंड, पिछले 2 साल में मारे गए 150 से ज्यादा लोग

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत उर्गम-पल्ला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये. साथ ही दुर्घटना में घायलों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details