नैनीताल : बीते दिनों नैनीताल में हुई मूसलाधार बारिश से बलियानाला क्षेत्र में एक बार फिर से बड़ा भूस्खलन हुआ है. जिससे हरि नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों के सामने चिंताए खड़ी हो चली हैं. क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने 65 परिवारों को क्षेत्र से विस्थापित कर नजदीकी जीजीआईसी स्कूल व प्राइमरी स्कूल में भेज दिया है.
क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को देखकर प्रशासन की टीम के द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर भूस्खलन वाले क्षेत्र की तरफ ना जाने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा बताया गया कि 2019 में जीएसआई की टीम के द्वारा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमांकन किया गया था. बलियानाला क्षेत्र को 3 जोन में बांटा गया था. इस तरह के खतरे का अंदेशा पहले जताया था. प्रशासन को हरि नगर क्षेत्र जल्द से जल्द खाली करवाने के निर्देश भी दिए थे.