हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला अंतर्गत शमशाबाद में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. हादसा लॉरी और कार की टक्कर के कारण हुआ.
जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान, कला कुमार सुना (20), कृपा सुना (25), गोपाल डीप (25), बुधन (25), आस्ता यादव (25) के रूप में हुई है.