जौनपुर : वाराणसी से लौट रही पिकअप वैन जौनपुर जिले के जलालपुर थाना के अंतर्गत मंगलवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 11 लोगों घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जौनपुर में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
हादसा त्रिलोचन बाज़ार के पास हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गई. पिकअप में सवार सभी व्यक्ति वाराणसी से दाह संस्कार कर जौनपुर अपने घर जा रहे थे. वापस लौटते वक्त जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार में ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई.
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (112) का रविवार को निधन हो गया था. खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे. वापस लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई.