दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल : जलपाईगुड़ी सड़क हादसे में 14 की मौत, 17 घायल - मारुति वैन और टाटा मैजिक कार को टक्कर

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

पश्चिम बंगाल : धुपगुरी में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत
पश्चिम बंगाल : धुपगुरी में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत

By

Published : Jan 20, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 11:55 AM IST

जलपाईगुड़ी :पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 17 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक हादसा जलपाईगुड़ी के धुपगुरी में हुआ है.

जलपाईगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को भयानक बताया गया. इसके अलावा शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

बीती रात पत्थरों से लदे एक ट्रक ने मारुति वैन और टाटा मैजिक कार को टक्कर मार दी. यह घटना मैनगुरी धुपगुड़ी-बाउंड नेशनल हाईवे 31 पर जलंधा पुल के पास हुई. बचाव कार्य के लिए पुलिस बल और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा.

राहत और बचाव करते राहतकर्मी

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details