सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद सारण में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो (Hooch tragedy in Chapra) रहीं हैं. सारण के मकेर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से सात लोगों की मौत पटना के पीएमसीएच में इलाज के क्रम में हुई है. वहीं 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जहरीली शराब पीने वाले कई लोग अभी भी छपरा सदर अस्पताल में एडमिट हैं. सारण जिलाधिकारी सभी मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि 1 शख्स ऐसा भी था जिसकी डेड बॉडी बिना पोस्टमार्टम के ही जला दी गई. उन्होंने बताया कि आज सुबह 2 मरीजों की हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर किया गया है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीमार लोगों में मेथनॉल पॉइजन पाये जाने की जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ें- ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत
'सारण के मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया ग्राम पंचायत में शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है. 1 शख्स पड़ोसी गांव का था. जब जांच टीम पहुंची तो पता चला कि उसकी डेडबॉडी बिना पोस्टमार्टम करवाए ही उसकी अंत्येष्टि करा दी गई. जिला प्रशासन ने जो गंभीर रूप से बीमार हैं उनको छपरा और पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया है. उनका इलाज चल रहा है'- राजेश मीणा, जिलाधिकारी सारण
इन मरीजों को लाया गया PMCH
- कमल महतो (52 वर्ष) रास्ते में लाते वक्त मौत
- उपेन्द्र महतो (30 वर्ष)
- सकलदीप महतो (35वर्ष) PMCH में मौत
- देवानंद महतो (35 वर्ष)
- ओमनाथ महतो (26 वर्ष) PMCH में मौत
- प्रेम महतो (30 वर्ष)
- चंद्रेश्वर महतो (45 वर्ष)
- जानीलाल महतो (40 वर्ष)
- भोली महतो (45 वर्ष)
- जयलाल महतो (44 वर्ष)
- चंद्रेश्वर महतो S/O बिलाल महतो (47 वर्ष)