दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जहरीली शराब
जहरीली शराब

By

Published : May 28, 2021, 10:29 AM IST

Updated : May 28, 2021, 1:58 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के थाना लोधा इलाके में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. गांव करसुआ में आज सुबह 5 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई है. 3 की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जहां उनकी भी मृत्यु हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गांव के देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है.

मामले पर जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि आज सुबह 5 की मृत्यु हुई थी. एक ही ठेकेदार की दोनों दुकानें थीं. जिसे सील कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

वीडियो

शराब मामले पर सीएम सख्त
अलीगढ़ शराब से मौत मामले पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब कर दिया है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज कर दिया जाए. वहीं, दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

मामले पर जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि अलीगढ़ में 2 ट्रक ड्राइवर और तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है. आस-पड़ोस के गांव में भी मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि अभी नहीं हुई हैं. डीएम ने कहा कि संज्ञान में कुल 8 मृत्यु बताई गई हैं. जिसमें 5 की मृत्यु की आज सुबह हुई. वहीं, 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उनकी भी मौत हो गई. अभी भी 5 का इलाज जारी है. बता दें शराब दुकान एक ही ठेकेदार की थी जिसे सील कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

पढ़ें :बिहार : नवादा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में 4 लोग गिरफ्तार

शराब मामले पर सीएम सख्त
अलीगढ़ शराब से मौत मामले पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब कर दिया है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज कर दिया जाए. वहीं, दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा

Last Updated : May 28, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details