दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के कई गेटों को बंद करने का फैसला किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली को शानदार तरीके से सजाया गया है. इस दौरान पूरी दिल्ली सुरक्षित किले में तब्दील हो जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से कई सड़कें भी बंद रहेंगी. वहीं, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट को बंद करने का फैसला किया गया है.

दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए, दिल्ली पुलिस मेट्रो इकाई ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त से VVIPS रूट/शिखर सम्मेलन स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद करने के लिए कहा है. एडवाइजरी के अनुसार, इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के कई स्टेशन शामिल हैं. हालांकि इस दौरान मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह से इसका संचालन होगा.

इस दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी, सदर बाजार और कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट का मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि आयोजन प्रगति मैदान के पास है और सुप्रीम कोर्ट का मेट्रो स्टेशन इसके नजदीक है.

इन स्टेशनों के ये गेट रहेंगे बंदःइसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन ऐसे भी हैं जिनके कुछ गेट बंद रहेंगे. इसमें खान मार्केट गेट नं 1,2,3, कैलाश कॉलोनी गेट नं 2, लाजपत नगर गेट नं 1,2,3,4, जंगपुरा गेट नं 1,3, आश्रम गेट नं 1,3, बाराखंबा गेट नं 1,3,4,5,6, इंद्रप्रस्थ गेट नं 2, हौज खास गेट नं 1,2,4, मालवीय नगर गेट नं 3,4 बंद रहेंगे. पालम मेट्रो स्टेशन गेट नं 1 और 2 बंद होंगे और गेट नंबर तीन से अंदर जा सकते और बाहर निकल सकते हैं. केंद्रीय सचिवालय के तीन और चार नंबर गेट बंद होंगे और 1, 2, 5 नंबर गेट से एंट्री और एग्जिट होगी.

दिल्ली मेट्रो ने जारी की सूची
दिल्ली मेट्रो ने जारी की सूची

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैनात होंगे 10 बाइक सवार पुलिसकर्मी, जरूरत पड़ने पर बनेगा ग्नीन कॉरिडोर

ये भी पढ़ें: G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द

ये भी पढ़ें: G20 Summit: फुटपाथ पर रखे गमलों की सुरक्षा करेगी दिल्ली पुलिस, विस्फोटक लगाने का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details