दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आने वाले महीनों में राकांपा में कई दल-बदलुओं की वापसी होगी : जयंत पाटिल - राकांपा में कई दलबदलुओं की वापसी

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को दावा किया कि कई नेता जो पहले भाजपा में शामिल हुए थे, वे आने वाले महीनों में पार्टी में लौट आएंगे.

Jayant Patil
Jayant Patil

By

Published : Oct 24, 2021, 10:24 PM IST

ठाणे :महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को दावा किया कि कई नेता जो पहले भाजपा में शामिल हुए थे, वे आने वाले महीनों में पार्टी में लौट आएंगे.

राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी ठाणे यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अतीत में कई नेता राकांपा छोड़कर भाजपा में चले गए थे. हालांकि उनमें से कई घर लौटना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं. आने वाले महीनों में आप उनमें से कई को राकांपा में लौटते देखेंगे.

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण अनुच्छेद 370 को हटाया जा सका: अमित शाह

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार विपक्ष से हिसाब चुकता करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details