ठाणे :मुंबई से सटे ठाणे जिले में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, उल्हासनगर के साई सिद्धि इमारत का एक भाग अचानक भरभराकर कर गिर गया. अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची TDRF की टीम का राहत बचाव अभियान जारी है.
दरअसल, शुक्रवार (28 मई) देर रात उल्हासनगर में एक पांच मंजिला (साई सिद्धि) इमारत का एक भाग अचानक गिर गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब भी इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने वित्तीय सहायता प्रदान करने की बात कही है. उन्होंने कहा, इस समय यह देखना महत्वपूर्ण नहीं है कि इमारत आधिकारिक है या अनौपचारिक.
बताया जा रहा है कि ये इमारत करीब 26 साल पुरानी थी. हादसे के बाद बिल्डिंग सील कर दी गई है. बता दें कि भवन में कुल 29 फ्लैट हैं. वहीं, इस हादसे के बाद थारसिंह दरबार में रहवासियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.